मस्जिद के लिए दी जाने वाली जमीन पर कोर्ट के आदेश की अनदेखी: इकबाल अंसारी

punjabkesari.in Thursday, Feb 06, 2020 - 11:43 AM (IST)

अयोध्या: अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मेदी द्वारा प्रस्ताव कर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के नाम से ट्रस्ट की घोषणा का स्वागत करते हुए बाबरी मस्जिद के मुद्दई इकबाल अंसारी ने कहा कि मस्जिद के लिए दी जाने वाली जमीन पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अनदेखी की गई है।

अंसारी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश में अयोध्या में ही मस्जिद के लिए 5 एकड़ जमीन देने के लिए कहा गया था, लेकिन प्रधानमंत्री ने अयोध्या में मस्जिद के लिए जमीन न देकर श्रीराम जन्मभूमि से करीब 20-22 किलोमीटर दूर तहसील सोहावल ग्राम धनीपुर थाना रौनाही में दी है। 

अंसारी ने कहा कि प्रदेश में भाजपा की योगी सरकार बनने के बाद ही फैजाबाद जिले का नाम बदलकर अयोध्या किया गया है। इसलिए मस्जिद की भूमि भी अयोध्या में दी जानी चाहिए। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static