बलात्कारी कुलदीप सेंगर पर हो रही सुनवाई टली, अब इस दिन कोर्ट सुनाएगी फैसला

punjabkesari.in Tuesday, Dec 17, 2019 - 01:42 PM (IST)

लखनऊ: रेप आरोपी पूर्व भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने सोमवार को दोषी करार दिया। कोर्ट आज इस मामले में सजा का ऐलान करने वाली थी। कुछ देर सुनवाई के बाद कोर्ट ने फैसले को टाल दिया। अब इस मामले में कोर्ट 20 तारीख को सुनवाई के बाद फैसला सुनाएगी। 

बता दें कि कुलदीप सिंह सेंगर पर 2017 में युवती से अपहरण और बलात्कार के आरोप हैं। जिला न्यायाधीश धर्मेंद्र शर्मा ने हालांकि मामले में सेंगर की महिला सहयोगी शशि सिंह को सभी आरोपों सेे बरी कर दिया है।

सोमवार को अदालत ने कहा कि पीड़िता का यह बयान सच पाया गया कि उसपर यौन हमला हुआ और उसे खतरा है। सेंगर एक शक्तिशाली व्यक्ति था, पीड़िता महानगरीय शिक्षित क्षेत्र की नहीं बल्कि गांव की लड़की थी, जिसकी वजह से मामला दर्ज कराने में देर हुई।

फैसला सुनकर रोने लगा सेंगर
कोर्ट द्वारा दोषी ठहराए जाने के तुरंत बाद कुलदीप सेंगर अदालत में रोते हुए नजर आए। उनके साथ उनके परिजन भी रो रहे थे। सेंगर को पॉक्सो अधिनियम के तहत इस आरोप के लिए अधिकतम आजीवन कारावास की सजा हो सकती है। सेंगर पर अभी और तीन मामले दिल्ली की विशेष सीबीआई कोर्ट में चल रहे हैं। 

Ajay kumar