वाहन चेकिंग के दौरान गाड़ी से बरामद हुए करोड़ों रुपए

punjabkesari.in Saturday, Feb 04, 2017 - 06:30 PM (IST)

कानपुर: पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान दो वाहनों से 4.50 करोड़ रुपये बरामद किए हैं। मौके पर कोई कागज न दिखा पाने पर दोनों वाहनों को कोतवाली ले जाया गया है।  जहां पुलिस ने आयकर विभाग के अधिकारियों को सूचना दे दी है।

बता दें कि पुलिस ने चेकिंग के दौरान इनोवा कार से रुपए बरामद किए है। जहां वाहन मालिक रकम से संबंधित कागजात पेश नहीं कर सके। जिसके बाद पुलिस ने वाहन को सीज करते हुए गाड़ी समेत वाहन स्वामी को हिरासत में लेकर थाने ले आई। वाहन स्वामियों से आयकर अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं, लेकिन देर रात तक रकम के वैध कागजात नहीं मिल सके थे। वहीं बरामद रकम नई करेंसी में है और यह कानपुर से कन्नौज लाई जा रही थी. इसी बीच नगर समेत आसपास जिलों के कई बैंक अधिकारी भी जांच में शामिल होने कोतवाली पहुंच गए।

UP hindi News की अन्य खबरें पढ़ने के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें