दिल दहला देने वाली वारदात: जाति और इश्क के बीच पिस गया प्यार... दलित युवक को बेरहमी से उतारा मौत के घाट

punjabkesari.in Tuesday, Apr 22, 2025 - 02:13 PM (IST)

Amethi News: उत्तर प्रदेश में अमेठी जिले के जामो क्षेत्र में छेड़छाड़ के आरोपी दलित युवक की गला रेत कर हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में 2 नामजद समेत 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि जामो थाना क्षेत्र के पूरे अलप सिंह कल्याणपुर निवासी शिवम कोरी (30) की सोमवार देर शाम गला रेत कर हत्या कर दी गई थी।

प्रेम संबंध को लेकर था विवाद, जेल से जमानत पर लौटा था शिवम
मृतक के चाचा जगन्नाथ के अनुसार शिवम का गांव के मान सिंह के बेटी से अवैध संबध था, जिसे लेकर मान सिंह और उनके साथियों ने शिवम को काफी दिनों से प्रताड़ित कर रहे थे। जगन्नाथ ने कुछ दिन पूर्व ही गांव के मानसिंह वा अन्य लोगों शिवम को मारा पीटा था।उसके बाद शिवम के खिलाफ थाने में छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज करवा कर उसे जेल भिजवा दिया था। हाल में ही शिवम जेल से जमानत पर घर आया था। कोर्ट में इस मामले में मुकदमा चल रहा है। घटना को लेकर इलाके में आक्रोश दिखाई पड़ रहा है।

SP ने किया निरीक्षण, 4 पर केस दर्ज... तलाश जारी
पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक ने भी घटना स्थल का निरीक्षण किया। एहतियात के तौर पर कई थानों की पुलिस मौके पर लगा दी गई है। इस सिलसिले में मानसिंह और विकास यादव के अलावा 2 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सभी की तलाश की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static