दलित वोटों के बिना यूपी चुनाव नहीं जीत सकती भाजपा: अठावले

punjabkesari.in Tuesday, Dec 13, 2016 - 08:40 PM (IST)

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव लडऩे को उत्सुक भाजपा की सहयोगी पार्टी आरपीआई के अध्यक्ष रामदास आठवले ने आज कहा कि भाजपा को उसके सहयोग की जरूरत होगी क्योंकि दलित वोटों के बिना वह राज्य में सत्ता में नहीं आ सकती। आरपीआई अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री ने घोषणा की कि वह अभिनेत्री राखी सावंत को बसपा सुप्रीमो मायावती के खिलाफ चुनाव में उतारेंगे। सावंत आरपीआई की महिला प्रकोष्ठ की प्रमुख है। अठावले ने कहा कि भाजपा उत्तर प्रदेश में दलित वोटों के बिना चुनाव नहीं जीत सकती है। आरपीआई उसे दलितों का वोट दिला सकती है। इसलिए दोनों दलों के बीच गठजोड़ होना चाहिए और मैं भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से इस संबंध में आग्रह करूंगा। उन्होंने कहा कि अगर भाजपा से उसे 15 से 20 सीटें मिलती हैं तो उसे खुशी होगी। अगर दोनों दलों के बीच गठजोड़ नहीं होता है तो आरपीआई 200 सीटों पर चुनाव लड़ेगी लेकिन राजग का हिस्सा बनी रहेगी। उन्होंने कहा कि बसपा ने हमारा हाथी ले लिया, दलित वोट मूल रूप से हमारी पार्टी से जुड़े थे। आरपीआई 1967 में राज्य में सत्ता में थी। 

UP Political News की अन्य खबरें पढ़ने के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें