दिल्ली चुनाव: बसपा ने भी जारी की अपने 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट, आकाश के साथ इन नेताओं को जगह

punjabkesari.in Saturday, Jan 25, 2020 - 11:52 AM (IST)

नई दिल्ली/लखनऊ: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बाद बहुजन समाज पार्टी ने भी अपने स्टार प्रचारकों की सूची चुनाव आयोग को सौंप दी है। बसपा ने इस बार भी अपने 40 नेताओं को चुनाव मैदान में उतारने का फैसला किया है।

बसपा अध्यक्ष मायावती के साथ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सतीष चन्द्र मिश्रा की चुनाव में मुख्य भूमिका होगी। इस सूची में इन्हें पहले और दूसरे नंबर पर रखा गया है। सबसे खास बात यह कि इस सूची में उनके भाई आनंद कुमार और भतीजे आकाश आनंद का नाम भी शामिल है। इन बड़े नेताओं के साथ पार्टी ने कुछ नए चेहरों को भी स्टार प्रचारक के रूप में शामिल किया है। देखिए किन नेताओं को मिली जगह-
PunjabKesari

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Related News

static