उत्तराखंड की बेटी को न्याय दिलाने की सोशल मीडिया पर चल रही मुहिम, मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान

punjabkesari.in Wednesday, Nov 25, 2020 - 05:55 PM (IST)

 

देहरादूनः 9 जनवरी 2012 को उत्तराखंड की बेटी की दिल्ली में 3 दरिंदों के द्वारा बलात्कार कर हत्या कर दी थी। वर्तमान में यह मामला उच्चतम न्यायालय में विचाराधीन है लेकिन इतने समय के बाद भी न्याय नहीं मिल पाने के चलते उत्तराखंड में सोशल मीडिया पर #जस्टिस फॉर किरण अभियान चल रहा है। इसके बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सोशल मीडिया का संज्ञान लेते हुए पीड़िता के माता-पिता को मुख्यमंत्री आवास में बुलाकर उनसे मुलाकात की।
PunjabKesari
सीएम ने पीड़िता के परिजनों को सहायता देने का दिलाया भरोसा
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड की बेटी के साथ जो हुआ, वह बहुत दिल दहलाने वाला था। कोई भी बेटियों का पिता या किसी बहन का भाई इस पीड़ा को बहुत अच्छी तरह समझ सकता है। मुख्यमंत्री ने उनके माता-पिता को आश्वासन दिया कि कानूनी लड़ाई लड़ने के लिए उनका पूरा सहयोग किया जाएगा। राज्य सरकार और राज्य की जनता पीड़िता के परिवार के साथ है और हर प्रकार की मदद के लिए तैयार है। मुख्यमंत्री ने उन लोगों का भी धन्यवाद किया, जिन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से इस आवाज को उठाया है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि जिस तरह से राज्यवासियों ने पहले भी दिल्ली में न्याय के लिए आवाज उठाने में पीड़ित परिवार का साथ दिया, अब भी इस आवाज को उठाने में पूरा सहयोग करेंगे।
PunjabKesari
मामला उच्चतम न्यायालय में विचाराधीन
वहीं पीड़िता के माता-पिता ने जानकारी देते हुए कहा कि 09 फरवरी 2012 को दिल्ली में उनकी बेटी के साथ 3 दरिंदों ने गैंगरेप किया और उसके बाद मर्डर किया। दिल्ली हाईकोर्ट ने तीनों दोषियों को फांसी की सजा सुनाई थी। वर्तमान में यह मामला उच्चतम न्यायालय में विचाराधीन है। उन्होंने कहा कि इन अपराधियों को फांसी की सजा मिलनी जरूरी है, ताकि किसी और के साथ ऐसी दुःखद घटना न घटे। बता दें कि पीड़िता के माता-पिता मूलरूप से पौड़ी जिले के मोक्षक गांव के रहने वाले हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static