योगी के आदेश के बावजूद 75 में से 26 DM दफ्तर से गैरहाजिर

punjabkesari.in Wednesday, Jul 19, 2017 - 08:28 PM (IST)

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी का अफसरशाही पर कड़ी लगाम और चले डंडे का असर फिलहाल उत्तर प्रदेश में नहीं दिखा रहा है। सत्ता सँभालते ही योगी ने अपने मातहतों को समय से दफ्तर आने के लिए आदेश जारी किये थे। लेकिन आज यूपी के 75 में से 26 जिलाधिकारी(डीएम) इस फरमान को पूरा करने में असमर्थ रहे। 17 जुलाई को मुख्य सचिव राजीव कुमार ने डीएम ऑफिस में फोन किया, लेकिन 26 जिलाधिकारी अपने दफ्तर में मौजूद नहीं थे।

जिन डीएम को फोन किया गया वे आज़मगढ़, बलिया, मऊ, कुशीनगर, देवरिया, महराजगंज, बांदा, चित्रकूट, हमीरपुर, महोबा, झाँसी, जालौन, फतेहपुर, गोंडा, बाराबंकी, बदायूं, बिजनौर, बुलंदशहर, आगरा, मैनपुरी, अलीगढ, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, रायबरेली, मेरठ व कासगंज के हैं।