Chardham Yatra पर जाने वाले श्रद्धालुओं को मिलेगा 1 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा कवर

punjabkesari.in Thursday, Jun 16, 2022 - 11:55 AM (IST)

 

देहरादूनः चारधाम यात्रा पर जाने वाले उन श्रद्धालुओं को एक लाख रुपए का बीमा कवर मिलेगा, जो केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री परिसर में किसी हादसे का शिकार होते हैं।

केदारनाथ-बद्रीनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी हरीश गौड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि श्रद्धालुओं को बीमा कवर मानव उत्थान सेवा समिति की ओर से यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड उपलब्ध करवाएगी। उन्होंने बताया कि मानव उत्थान सेवा समिति के संस्थापक उत्तराखंड के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज हैं। इसकी पुष्टि करते हुए सतपाल महाराज ने कहा कि चारधाम यात्रा के दौरान दुर्घटना का शिकार होने वाले लोगों को बीमा कवर उनके पिता हंसजी महाराज और मां राजराजेश्वरी देवी की पुण्य स्मृति में प्रदान किया जाएगा।

वहीं केदारनाथ-बद्रीनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने इस पहल के लिए सतपाल महाराज और मानव उत्थान सेवा समिति के प्रति आभार व्यक्त किया। गौरतलब है कि 3 मई से शुरू हुई चारधाम यात्रा के दौरान अब तक 110 से अधिक श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static