पुष्कर सिंह धामी ने रेल मंत्री से उत्तराखंड की रेल परियोजनाओं पर की चर्चा

punjabkesari.in Thursday, Jul 15, 2021 - 03:28 PM (IST)

नई दिल्ली/देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर उनसे राज्य से जुड़ी विभिन्न रेल परियोजनाओं को लेकर विस्तार से चर्चा की।
PunjabKesari
पुष्कर सिंह धामी ने रूड़की देवबन्द परियोजना, टनकपुर बागेश्वर रेलवे लाइन का नैरोगेज की बजाय ब्रॉडगेज लाइन का सर्वे करने के साथ ही ऋषिकेश-उत्तरकाशी रेल लाइन सर्वेक्षण तथा निर्माण की स्वीकृति का अनुरोध किया है। उन्होंने हरिद्वार-देहरादून रेलवे लाइन का दोहरीकरण के लिए 1024 करोड़ रुपए की डीपीआर तथा डोईवाला से ऋषिकेश के बीच सीधी रेल सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए रायवाला रेलवे स्टेशन पर निर्माण को जल्द स्वीकृति देने का भी आग्रह किया।
PunjabKesari
वहीं मुख्यमंत्री ने ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन, धामपुर काशीपुर वाया जसपुर रेल लाइन और दिल्ली से रामनगर के लिए कॉर्बेट इको-एक्सप्रेस की जल्द स्वीकृति प्रदान करने का भी आग्रह किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static