धामी ने देहरादून स्थित अपने आवास पर फहराया राष्ट्रीय ध्वज, सुरक्षाकर्मियों को दिलाई एकता की शपथ
punjabkesari.in Monday, Aug 15, 2022 - 10:03 AM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वतंत्रता दिवस पर देहरादून में अपने आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। साथ ही वहां मौजूद लोगों और सुरक्षाकर्मियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई।
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर धामी ने कहा कि हम आजादी का 75वां वर्ष मना रहे हैं। प्रधानमंत्री जी के आह्वान पर हर घर पर तिरंगा लहरा रहा है। इस आजादी के पर्व पर हम अपने स्वतंत्रता सेनानियों और वीर शहीदों को नमन करते हैं। आजादी का अमृत काल आज से प्रारंभ हो रहा है। मैं सभी को शुभकामनाएं देता हूं।