गणतंत्र दिवस परेडः उत्तराखंड की झांकी में धार्मिक स्थलों का प्रदर्शन, हेमकुंड साहिब-बद्रीनाथ धाम की झलक

punjabkesari.in Wednesday, Jan 26, 2022 - 02:36 PM (IST)

 

नई दिल्ली/देहरादूनः दिल्ली में बुधवार को गणतंत्र दिवस परेड में उत्तराखंड ने अपनी झांकी में संपर्क परियोजनाओं और धार्मिक स्थलों का प्रदर्शन किया। झांकी के आगे के हिस्से में गुरुद्वारा हेमकुंड साहिब की झलक पेश की गई।
PunjabKesari
हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा सिखों के सबसे पवित्र स्थलों में से एक है। हेमकुंड साहिब हेमकुंड झील के किनारे लगभग 4329 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। बर्फ से ढंकी चोटियों और प्राकृतिक छंटा से घिरे गुरुद्वारे के पर्वतीय मार्गों में फूलों की घाटी शामिल है। झांकी में डोबरा-चांठी पुल को भी प्रदर्शित किया गया। 440 मीटर लंबा यह झूला पुल टिहरी गढ़वाल जिला मुख्यालय और प्रताप नगर को जोड़ता है।

टिहरी बांध भारत का सबसे ऊंचा और दुनिया का चौथा सबसे ऊंचा बांध है। इसे झांकी के मध्य भाग में प्रदर्शित किया गया है, जबकि बद्रीनाथ मंदिर को झांकी के अंतिम भाग पर प्रस्तुत किया गया। बद्रीनाथ मंदिर चार धाम तीर्थ यात्रा के चार स्थलों में से एक है। हर मौसम वाले चारधाम मार्ग को उत्तराखंड की झांकी के एक किनारे पर प्रदर्शित किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static