स्वामी नरसिंहानंद का विवादित बयान, कहा-4-5 बच्चे पैदा करें हिंदू, जिसके हाथ में शस्त्र नहीं, मैं उसे हिन्दू नहीं मानता

punjabkesari.in Thursday, Sep 17, 2020 - 01:42 PM (IST)

बागपत: परशुराम ट्रस्ट के कार्यक्रम में बतौर अतिथि पहुंचे स्वामी नरसिंहानंद (Swami NarsinghaNand) ने विवादास्पद बयान (disputed statement ) दिया है। उन्होंने कहा है कि ‘हर हिन्दू के घर में 4-5 बच्चे होने चाहिए, जिसके हाथ में शस्त्र नहीं, मैं उसे हिन्दू नहीं मानता।’’

नरसिंहानंद यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा, ‘‘हर हिन्दू के घर में 4-5 बच्चे होने चाहिए, अब के नौजवानों को मैं बताना चाहता हूं कि जिसके घर में 5-6 से कम बच्चे होंगे अपनी आंखों के सामने अपने वंश का नाश होता देखकर मरेगा। इतने दिन बुरे आने वाले हैं। मेरा हिंदुओं से केवल इतना निवेदन है कि हिंदू ज्यादा से ज्यादा बच्चे पैदा करें। और किसी भी तरह से हिंदू शस्त्र रखे क्योंकि हमारे सारे देवी-देवताओं के हाथ में शस्त्र है। जिसके हाथ में शस्त्र नहीं है मैं उसे हिंदू नहीं मानता। सारे हिंदुओं को अब तैयारी करनी पड़ेगी।’’ 

Ajay kumar