कुशीनगर हादसे पर बड़ी कार्रवाईः स्कूल प्रबंधक गिरफ्तार, BSA समेत 4 अधिकारी निलंबित

punjabkesari.in Thursday, Apr 26, 2018 - 07:30 PM (IST)

कुशीनगर: कुशीनगर में हुए स्कूली वैन और ट्रेन के बीच भीषण टक्कर में 13 बच्चों की मौत मामले में डिवाइन स्कूल के प्रबंधक करीम काे बिशुनपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही पुलिस ने आराेपी के खिलाफ मामला भी दर्ज किया है। इतना ही नहीं गैर मान्यता प्राप्त स्कूल काे जिला प्रशासन द्वारा सील भी कर दिया गया है। 

बीएसए, एबीएसए, एआरटीआे आैर पीटीआे निलंबित
मुख्यमंत्री याेगी आदित्यनाथ ने जिले के बीएसए, एबीएसए, एआरटीआे आैर पीटीआे पर सख्त कार्रर्वाई की है। इन सभी अधिकारियाें काे पद से निलंबित कर दिया गया है। इससे पहले मुख्यमंत्री ने जिम्मेदार अधिकारियाें पर सख्त कार्रवाई के संकेत दिए थे। 

गाैरतलब है कि इस हादसे में 13 बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तीन की हालत गंभीर है। इस दिल दहला देने वाले हादसे की जैसे ही खबर मीडिया में प्रकाशिक हुईं देशभर में शाेक की लहर दाैड़ गई। इस हादसे पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर देश के सभी दिग्गज नेताओं ने ट्वीट कर शोक व्यक्त किया है।

Punjab Kesari