UP में ड्रोन बना रहस्य और डर की वजह, पुलिस और ग्रामीण अलर्ट! छतों पर लाठी-डंडे लेकर पहरेदारी में जुटे गांव वाले

punjabkesari.in Sunday, Jul 20, 2025 - 12:38 PM (IST)

Bijnor\Bulandshahr News: उत्तर प्रदेश के कई गांवों में इन दिनों ड्रोन को लेकर डर का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों को लग रहा है कि कोई उनकी जासूसी कर रहा है या चोरी की साजिश रच रहा है। इसी डर के चलते लोग अब रात भर छतों पर टॉर्च लेकर पहरा दे रहे हैं।

बुलंदशहर जेल के ऊपर मंडराता दिखा ड्रोन
बताया जा रहा है कि बीते शुक्रवार को बुलंदशहर जिला जेल के ऊपर एक ड्रोन उड़ता हुआ देखा गया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए ड्रोन से वीडियो बना रहे एक युवक भूपेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया। इस घटना के बाद से इलाके में डर और बढ़ गया है।

ड्रोन को देख ग्रामीणों ने बरसाए लाठी-पत्थर
मिली जानकारी के मुताबिक, कई जगहों पर जब ग्रामीणों ने आसमान में ड्रोन देखा तो उन्होंने उसे लाठी और पत्थर से उड़ाने की कोशिश की। उन्हें शक है कि ये ड्रोन चोरी करने वालों की मदद कर रहे हैं या घरों की जानकारी जुटा रहे हैं।

बिजनौर, मुरादाबाद और अमरोहा में भी दिखीं रहस्यमई रोशनी
ड्रोन जैसी रहस्यमई रोशनी की खबरें बिजनौर, मुरादाबाद और अमरोहा से भी आ रही हैं। कई गांवों में लोग रात भर जागकर पहरा दे रहे हैं। बिजनौर के स्योहारा में लोग टॉर्च जलाकर छतों पर बैठे रहते हैं। मुरादाबाद के छजलैट में तो किसी ने डर के मारे आसमान की ओर फायरिंग तक कर दी।

ड्रोन दिखा और चोरी हो गई बैटरी
मुरादाबाद के बुखारीपुर गांव में ड्रोन दिखने के बाद एक ई-रिक्शा की बैटरी चोरी हो गई। अमरोहा के धबारसी और ओगरपुर गांव के लोग अब ड्रोन के उड़ान के रास्तों का नक्शा बना रहे हैं, ताकि पता चल सके ये कहां से आ रहे हैं और कहां जा रहे हैं। ईसापुर शर्की गांव के ब्रह्मपाल सिंह ने बताया कि ड्रोन उनके घर के ऊपर कुछ सेकंड रुककर उड़ गया, जैसे वह कुछ नाप रहा हो।

रील बना रहे युवकों को ग्रामीणों ने पीटा
राजोहा गांव में 3 युवक सोशल मीडिया के लिए वीडियो बना रहे थे, लेकिन ग्रामीणों ने उन्हें पकड़कर पीट दिया। उन्हें शक था कि ये लोग ड्रोन से चोरी की साजिश में शामिल हैं। आदमपुर गांव में भी एक ड्रोन दिखा और उसी रात बाइक की बैटरी चोरी हो गई। एक निवासी ने कहा कि यह सब एक संयोग हो सकता है, लेकिन शक भी है कि कोई साजिश चल रही है।

पुलिस ने बढ़ाई गश्त, ड्रोन पर नजर
बिजनौर के SP संजीव वाजपेयी ने बताया कि पुलिस ने रात की गश्त बढ़ा दी है। ड्रोन की बिक्री पर भी नजर रखी जा रही है। सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो और फुटेज की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि हर घटना ड्रोन से जुड़ी नहीं है, लेकिन कुछ मामलों में शरारत जरूर हो सकती है।

अब तक एक ही गिरफ्तारी, बाकी ड्रोन अभी भी रहस्य
बुलंदशहर में गिरफ्तार युवक को छोड़कर अब तक किसी और ड्रोन ऑपरेटर की पहचान नहीं हो पाई है। न ही कोई ड्रोन बरामद हुआ है। फिर भी गांव-गांव में लोग लगातार आसमान की ओर नजरें गड़ाए बैठे हैं, डर इस कदर है कि हर उड़ती चीज पर शक किया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static