रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री ने की विश्वनाथ और काल भैरव मंदिर में पूजा अर्चना

punjabkesari.in Sunday, Mar 05, 2017 - 03:10 PM (IST)

वाराणसीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्राचीन धार्मिक नगरी एवं अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आज ऐतिहासिक श्री काशी विश्वनाथ नाथ मंदिर एवं काशी के कोतवाल बाबा कालभैरव का दर्शन एवं पूजा-अर्चना की।

पीएम मोदी ने बाबा विश्वनाथ और कालभैरव की पूजा-अर्चना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निर्धारित समय 12 बजे से एक घंटे की देरी से 1 बजकर 10 मिनट पर बाबा विश्वनाथ के दरबार पहुंचे। उत्साहित कार्यकर्ता सहित हजारों लोगों के हर हर महादेव के जय घोष के बीच नरेंद्र मोदी ने मंदिर में प्रवेश किया। मंत्रोच्चार के बीच लगभग आधे घंटे उन्होने भोले शंकर की पूजा-अर्चना की। उन्होंने पंचामृत से रुद्राभिषेक किया। इसके बाद वाराणसी के आयुक्त रमेश नितिन गोकर्ण की मौजूदगी में मंदिर के पुजारी अशोक द्विवेदी ने बाबा के प्रतिक चित्र वाला एक कैलेंडर प्रधानमंत्री को भेंट किया। बाबा विश्वनाथ के दर्शन-पूजन के बाद नरेंद्र मोदी का काफिला कालभैरव मंदिर के लिए निकल पड़ा। प्रधानमंत्री निर्धारित समय लगभग सवा 1 बजे के बजाए लगभग 40 मिनट की देरी से दोपहर लगभग 2 बजे पहुंचे और पहली बार काशी के कोतवाल के दरबार में पहुंच कर दर्शन-पूजन किया। मंत्रोच्चार के बीच प्रधानमंत्री ने आरती कर पूजा अर्चना की।  लगभग 15 मिनट तक पूजा-अर्चना करने के बाद काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) पहुंचे, जहां से हेलीकॉप्टर से जौनपुर में आयोजित चुनावी सभा के लिए रवाना हो गए।

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार से शुरु किया रोड शो
मोदी पूर्व निर्धारित समय पर अपने आज संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे और 3 दिवसीय चुनावी कार्यक्रमों की शुरूआत रोड शो से किया। लंका स्थित काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार सिंहद्वार पर स्थित भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद उन्होंने चुनावी रोड शो की शुरुआत की।  बीएचयू से मंदिर तक के रोड शो के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह दिखा। उनकी एक झलक पाने के लिए लगभग 7 किलोमीटर की यात्रा के दौरान जनसैलब उमड़ पडा।

बीएचयू के छात्र-छात्राओं और समर्थकों ने किया शानदार अभिवादन
मंदिर के जाने के रास्ते में बीएचयू के छात्र-छात्राओं ने सड़क किनारे खड़े होकर जगह-जगह उनका अभिवादन एवं स्वागत किया।  भाजपा कार्यकर्ता ने भी ढोल-नगारों से उनका स्वागत किया। खुली गाड़ी पर सवार मोदी की एक झलक पाने के लिए लोग मकानों की छतों पर खड़े दिखे। लंका स्थित बीएचयू के सिंहद्वार पर हजारों भाजपा कार्यकर्ता मौजद थे। अस्सी मोहल्ले के बाद स्कूली बच्चों ने मंत्रोच्चर के बीच उनका स्वागत एवं अभिवादन किया।

रोड शो के दौरान भीड़ ने जमकर किया स्वागत
रोड शो के दौरान कई विदेशी युवक-युवतियां भी भाजपा की टोपी लगाए हुए मोदी के स्वागत में खड़े दिखे। पार्टी कार्यकर्ता हाथों में पार्टी के झंडे एवं उसी प्रकार के रंग वाले बैलून लिए हुए थे। सिंहद्वार पर मौजूद हजारों लोगों ने मोदी को पुष्प और मालाओं से स्वागत किया। गोदौलिया चौराहे पर सबसे अधिक भीड़ नजर आई। मुस्लिम बहुल इलाके सोनारपुरा में बहुत से मुस्लमान भाई उनके स्वागत में खड़े नजर आए। नरेंद्र मोदी ने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। वह अपनी कार पर पड़े पुष्प को अपने चाहने वालों पर बरसा रहे थे।