जनविरोधी सरकार के खिलाफ खड़ा होना हर भारतीय का कर्तव्य: सिन्हा

punjabkesari.in Monday, Jan 27, 2020 - 09:40 AM (IST)

इटावा: गांधी शांति यात्रा लेकर आये उत्तर प्रदेश के इटावा पहुंचे पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने कहा कि जन विरोधी मोदी सरकार के खिलाफ़ खड़ा होना हर भारतीय का कर्तव्य है। सैफई में तिरंगा फहराने के बाद पत्रकारो से बातचीत में श्री सिन्हा ने रविवार को कहा कि जिस संविधान को 26 जनवरी 1950 को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के साथियों ने देश को दिया वो खतरे में है। गणतंत्र खतरे में है और इसलिए गांधी शांति यात्रा की जरूरत आन पड़ी । किसान सबसे ज्यादा परेशान है इसलिए वो हमारा हौसला बढ़ाने में आगे है। आज अगर हम नही चेते तो कल बहुत देर हो जायेगी। 

उन्होंने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं । देश को धर्म के नाम पर बांटने की कोशिश हो रही है। सीएए संविधान के बिल्कुल ही खिलाफ है,इसकी कोई आवश्यकता ही नहीं थी यह कानून देश को बांटने के लिए ही बना है इसको प्रभावी नहीं किया जा सकता है।   

पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव को सैफई में भव्य आयोजन के लिये बधाई देते हुये कहा कि वो खुद भी पुराने समाजवादी रहे हैं और आगे भी समाजवादी ही बने रहेंगे। हम उन सब लोगों का हाथ मजबूत करेंगे जो इस सरकार का विरोध करते है और जो जुल्म हो रहा है उसके खिलाफ खड़े है । सिन्हा ने कहा कि वह नौ जनवरी को मुंबई से गांधी शांति यात्रा की शक्ल में निकले है। सैफई के बाद वह लखनऊ जायेंगे। अगले तीन दिन यूपी में व्यतीत करने के बाद वह 30 जनवरी को दिल्ली के राजघाट पर इस यात्रा का समापन करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Related News

static