नेपाल व उत्तराखंड में महसूस किए गए भूकंप के झटके, जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं

punjabkesari.in Friday, Feb 19, 2021 - 06:41 PM (IST)

 

नैनीतालः नेपाल और उत्तराखंड के कुमाऊं में भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेपाल में रिएक्टर स्केल पर जहां इसकी तीव्रता 5.6 मापी गई है जबकि उत्तराखंड के पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों में इसका असर हल्का रहा। अभी तक कहीं से जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।

पिथौरागढ़ के जिला आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार पिथौरागढ़ जनपद के नाचनी, डीडीहाट, अस्कोट, थल, पांगला और जौलजीबी में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए हैं। रिएक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4 आंकी गई है। पिथौरागढ़ और बागेश्वर में भूकंप के झटके शाम को 4.38 बजे महसूस किए गए। इसका केन्द्र जमीन की सतह से 8 किमी. की गहराई में स्थित था।

वहीं इससे पहले 4.37 मिनट पर नेपाल में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसका केन्द्र नेपाल के काठमांडू से 43 किमी दूर एनएनई बताया जा रहा है। रिएक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.6 आंकी गई और इसका केंद्र जमीन की सतह से 10 किमी की गहराई में स्थित था।
 

Content Writer

Nitika