''दवा लेने जा रही हूं'' कहकर निकली महिला, फिर प्रेमी संग फरार हो गई 2 बच्चों की मां; पति बोला- ''सब लुट गया''

punjabkesari.in Monday, Jul 07, 2025 - 01:12 PM (IST)

Etawah News: उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में 2 बच्चों की मां अपने प्रेमी के साथ घर छोड़कर फरार हो गई। महिला अपने साथ घर के कीमती जेवर और नकदी भी लेकर चली गई। अब पीड़ित पति जो पेशे से ट्रक ड्राइवर है, पुलिस से पत्नी को ढूंढ़ने की गुहार लगा रहा है। घटना को 2 हफ्ते से ज्यादा का समय हो चुका है, लेकिन अभी तक महिला का कोई सुराग नहीं लग पाया है।

ऊसराहार थाना क्षेत्र के गोकुलपुरा गांव की है घटना
मिली जानकारी के मुताबिक, गांव निवासी अवधेश यादव ने पुलिस थाने में शिकायत दी है। उन्होंने बताया कि वह ट्रक चलाते हैं और काम के सिलसिले में अक्सर घर से बाहर रहते हैं। इसी दौरान, 23 जून को जब वह ट्रक लेकर बाहर गए थे तो उनकी पत्नी मौका पाकर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। अवधेश के अनुसार, उनकी शादी 13 साल पहले हुई थी और उनके 2 बेटे हैं जिनकी उम्र 7 और 5 साल है। फरार होने से पहले महिला ने बच्चों से कहा कि वह दवा लेने जा रही है, लेकिन फिर वापस नहीं लौटी। घर में दोनों बच्चे अकेले रह गए।

8 लाख के जेवर और 10 हजार नकद लेकर भागी महिला
पीड़ित पति का कहना है कि उसकी पत्नी जाते समय घर से करीब 8 लाख रुपए कीमत के सोने-चांदी के गहने और 10 हजार रुपए नकद भी लेकर चली गई है। वह कई बार पत्नी को फोन करता रहा, लेकिन कॉल नहीं उठाई गई। बाद में फोन स्विच ऑफ हो गया, जो अब तक बंद ही है।

पहले भी प्रेमी के साथ पकड़ी गई थी पत्नी
अवधेश यादव ने बताया कि इससे पहले भी उन्होंने अपनी पत्नी को उसी युवक के साथ घर पर आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया था। उस समय पत्नी ने माफी मांग ली थी और उन्होंने उसे माफ कर दिया था। लेकिन इस बार महिला सारे हदें पार करते हुए घर, बच्चों और कमाई सबकुछ छोड़कर चली गई।

पुलिस कर रही जांच, गुमशुदगी दर्ज
फिलहाल पीड़ित ने पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज करा दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है, लेकिन अभी तक महिला और उसके कथित प्रेमी का कोई पता नहीं चल सका है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static