वर्षा जल संचय की सुविधा होगी, तभी मिलेगी भवन निर्माण की अनुमति: योगी

punjabkesari.in Tuesday, May 16, 2017 - 03:01 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज कहा कि राज्य में मकान के निर्माण की मंजूरी तभी दी जाएगी, जब भवन योजना में वर्षा जल संचय की सुविधा होगी।

योगी ने राज्य विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान कहा, ‘‘अगर प्लान दर्शाता है कि वर्षा जल संचय की व्यवस्था है, तभी भवन निर्माण की अनुमति दी जाएगी।’’ राज्य के विभिन्न हिस्सों में भूजल स्तर गिरने पर चिन्ता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि जल उपलधता सुनिश्चित करने के लिए जहां संभव हो, नये तालाब खोदे जाने चाहिए। सरकार जल संरक्षण सुनिश्चित करने और वनीकरण को प्रोत्साहित करने के सभी कदम उठाएगी।’’ 

शहरी विकास विभाग के प्रस्तुतीकरण के दौरान हाल ही में मुयमंत्री ने सुझाव दिया था कि जल संकट दूर करने के उपायों के तहत वर्षा जल संचय किया जा सकता है। योगी ने कहा था कि उनकी सरकार सुनिश्चित करना चाहती है कि राज्य की जनता पेयजल संकट का सामना नहीं करे।  प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस सदस्य अजय कुमार लल्लू और अन्य सदस्यों ने यह मुद्दा उठाया। उन्होंने सरकार से भूजल स्तर बढ़ाने के उपायों के बारे में जानना चाहा।