तेज प्रताप के तलाक के फैसले से बढ़ी परिवार की परेशानियां, डिप्रेशन का शिकार हुए लालू

punjabkesari.in Thursday, Nov 08, 2018 - 07:06 PM (IST)

पटना/रांचीः रिम्स में भर्ती राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की तबीयत बिगड़ती हुई दिखाई दे रही है। तेज प्रताप के तलाक की खबर सुनने के बाद से लालू डिप्रेशन का शिकार हो रहे हैं, जिसके कारण उनकी सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। 


मेडिसिन विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. डीके झा का कहना है कि तनाव के कारण लालू प्रसाद अच्छे से नींद पूरी नहीं कर पा रहे हैं, जिसके कारण वह डिप्रेशन का शिकार हो गए हैं। उनका कहना है कि अगर यह स्थिति लंबे समय तक बनी रही तो लालू की सेहत अधिक बिगड़ सकती है। चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव कई प्रकार की बीमारियों से ग्रस्त हैं। बड़े बेटे के तलाक के फैसले के बाद से ही लालू की सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ा है। इसके अतिरिक्त तेजप्रताप के इस निर्णय के कारण लालू परिवार की परेशानियां बढ़ गई हैं।  

डॉ. झा ने कहा कि 70 वर्षीय लालू को प्रतिदिन करीब 15 तरह की दवाइयां दी जा रही हैं। ऐसे में, तनावग्रस्त होना और ठीक से नहीं सो पाना उनके स्वास्थ्य पर खराब असर डालेगा। उन्हें दवाई लेने की सलाह दी गई है, ताकि वह ठीक से सो सकें और उनका रक्तचाप और मधुमेह नियंत्रित रहे।

prachi