बैकफुट पर किसान नेता! UP के सभी बॉर्डरस पर किसान आंदोलन खत्म करने की तैयारी

punjabkesari.in Thursday, Jan 28, 2021 - 06:41 PM (IST)

लखनऊ: दिल्ली में किसान ट्रैक्टर रैली की आड़ में हुई हिंसा का असर अब देखने को मिल रहा है। प्रदेश के विभिन्न जिलों में चल रहे किसान आंदोलन के धरनों को समाप्त कराना शुरू कर दिया है। बागपत और मथुरा के बाद गाजीपुर में भी जगह खाली करने तैयारी चल रही है। जिला प्रशासन और पुलिस ने गाजीपुर बॉर्डर पर मौजूद लोगों को जगह खाली करने का आदेश दे दिया है।

किसान आंदोलन के बीच भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने गाजीपुर बॉर्डर से धरना खत्म करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि सब सुविधाएं बंद होने के बाद धरना कैसे चलेगा। अब नेता-कार्यकर्ताओं को धरना खत्म कर वापस लौट जाना चाहिए। नरेश टिकैत ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि किसानों की पिटाई से अच्छा है कि वो धरना खत्म कर दें। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static