किसान नेता राकेश टिकैत ने फिर मोदी सरकार पर साधा निशाना, कहा- किसानों से किया 'धोखा'

punjabkesari.in Monday, Jan 31, 2022 - 03:01 PM (IST)

 

लखनऊः किसान नेता राकेश टिकैत ने एक बार फिर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी सरकार ने पिछले साल तीन कृषि कानूनों को वापस लेने के अपने वादों को पूरा नहीं किया है।


राकेश टिकैत ने घोषणा करते हुए कहा कि सोमवार को 'विश्वासघात दिवस' के रूप में मनाया जाएगा। उन्होंने भारत के एकमात्र बहुभाषी माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म 'Koo' पर उन्होंने शुद्ध हिंदी में पोस्ट किया. "अपने वादों से पीछे हटकर, सरकार ने किसानों के घावों पर नमक छिड़का है। यह विश्वासघात स्पष्ट करता है कि भारत के किसानों को चाहिए एक लंबे और कठिन परिश्रम के लिए तैयार रहो।

वहीं अपनी बात को रेखांकित करने के लिए किसान नेता ने हैशटैग 'विश्वासघात दिवस' का इस्तेमाल किया। बता दें कि नवंबर 2021 में पीएम मोदी ने घोषणा की थी कि किसानों के लंबे आंदोलन के बाद केंद्र तीन विवादास्पद कृषि कानूनों को वापस लेगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static