किसानों खून से लिखा याेगी काे खत, कहा-बद से बदतर होती जा रही है हालत

punjabkesari.in Friday, Apr 20, 2018 - 06:09 PM (IST)

बांदा(जफर अहमद)-पिछले डेढ़ माह से अपनी मांगों को लेकर अनशन कर रहे बांदा के किसानों ने आज खून से खत लिखकर मुख्यमंत्री याेगी आदित्यनाथ काे भेजा है। सरकार की उदासीनता से नाराज़ बुंदेलखंड के किसानों ने पत्र में अपनी मांगों को पूरा करने की फ़रियाद की है। किसानों का कहना है कि सरकार की उदासीनता के चलते उन्हें ये कदम उठाना पड़ा है ताकि मुख्यमंत्री तक उनकी आवाज़ पहुँच सके। 

बता दें कि बांदा में पिछले डेढ़ माह से बुंदेलखंड किसान यूनियन के बैनर तले किसान अनशन कर रहे हैं। अपनी मांगों के समर्थन में किसान जल सत्याग्रह भी कर चुके हैं। 

मुख्यमंत्री के झांसी और चित्रकूट दौरे में भी किसान योगी से मिलकर अपनी व्यथा बताने पहुंचे थे लेकिन प्रशासन ने उन्हें मिलने की अनुमति नहीं दी। इसी से हताश किसानों ने आज अपने खून से पत्र लिखकर मुख्यमंत्री से बुंदेलखंड के किसानों की समस्याएं हल करने की मांग की है। 

किसान नेता विमल शर्मा आैर गणेश का कहना है कि सरकार किसानों के प्रति पूरी तरह उदासीन है जबकि किसानों की हालत बद से बदतर होती जा रही है।


 

Punjab Kesari