फतेहपुर में रिश्तों को किया शर्मसार: बेटी की शादी के बाद मां को हो गया समधी से प्यार, जेवर-नकदी लेकर हुई फरार
punjabkesari.in Sunday, Jul 13, 2025 - 11:49 AM (IST)

Fatehpur News: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने रिश्तों की मर्यादा को शर्मसार कर दिया है। जहां एक महिला को अपनी ही बेटी के ससुर से प्यार हो गया और दोनों इतने करीब आ गए कि साथ जीने-मरने का फैसला कर लिया। समाज, रिश्तों और परिवार की परवाह किए बिना दोनों घर से फरार हो गए।
क्या है पूरा मामला?
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, यह घटना असोथर थाना क्षेत्र के सातों धरमपुर गांव की है। जहां एक करीब 50 साल की महिला को अपनी बेटी के ससुर यानी समधी से प्यार हो गया। दोनों में लंबे समय से प्रेम संबंध चल रहा था। जब घरवालों को इसकी जानकारी हुई और उन्होंने विरोध किया, तो महिला ने उन्हें झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। कुछ दिन पहले महिला ने अपने प्रेमी यानी समधी को बुलाया और दोनों घर से करीब 3 लाख रुपए नकद और 15 लाख रुपए के जेवरात लेकर फरार हो गए।
घरवालों को कैसे पता चला?
जब घर के लोग किसी काम से बाहर गए थे और वापस लौटे तो महिला घर से गायब मिली। घर की अलमारी खुली पड़ी थी और उसमें रखा सारा पैसा और जेवर भी गायब थे। इसके बाद पूरे परिवार में हड़कंप मच गया।
बहू ने सुनाया दुख
महिला की बहू सोनम देवी ने इस मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक (एसपी) से की। उन्होंने बताया कि उनकी सास घर से ना सिर्फ पैसे और जेवर लेकर भाग गई, बल्कि वह दादी बनने के बाद इस तरह का कदम उठा सकती है, यह सोचकर पूरा परिवार सदमे में है। उन्होंने कहा कि "एक सास होते हुए और दादी बन जाने के बाद भी मेरी सास ने ऐसा कदम उठाया, इससे हम सबको समाज में बदनामी झेलनी पड़ रही है।"
पुलिस कर रही जांच
शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और फरार प्रेमी जोड़े की तलाश में जुट गई है। परिवार का कहना है कि यह सिर्फ प्रेम प्रसंग नहीं, बल्कि धोखा और चोरी का मामला भी है। यह मामला अलीगढ़ की उस घटना से मिलता-जुलता है, जहां एक सास अपने दामाद के साथ फरार हो गई थी। फर्क सिर्फ इतना है कि यहां एक समधन अपने समधी के साथ भाग गई है।
समाज में चर्चा का विषय
इस घटना की चर्चा अब पूरे गांव और इलाके में हो रही है। महिला के तीन बेटे और कई नाती-पोते हैं। फिर भी इस उम्र में ऐसा कदम उठाना समाज के लिए चौंकाने वाला है। परिवार सामाजिक और मानसिक रूप से बेहद परेशान है।