यूपी में भयंकर बेरोजगारी, आर्थिक तंगी से आत्महत्या कर रहे हैं लोग: प्रियंका गांधी

punjabkesari.in Monday, Aug 10, 2020 - 07:35 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बढ़ रही बेरोजगारी को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने यूपी सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि उ.प्र. में भयंकर बेरोजगारी है। आर्थिक तंगी की वजह से लोग आत्महत्या को मजबूर हैं। 



प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘हर साल इन्वेस्टर्स समिट में एमओयू साइन होते हैं। करोड़ों लगाकर इन समिट में ये काम कागजी शेर बनने के लिए किया जाता है। उप्र में भयंकर बेरोजगारी है और आर्थिक तंगी की वजह से आत्महत्या कर रहे हैं। सरकार को ये बताना चाहिए कितने एमओयू धरातल पर उतरे? कितने युवाओं को रोजगार मिला?’


गौरतलब है कि इससे पहले भी प्रियंका गांधी कानून व्यवस्था, बेरोजगारी, किसानों की दुर्ददा को लेकर यूपी सरकार पर सवाल खड़ा कर चुकी हैं। 

Ajay kumar