अपहरण के बाद हत्या मामलाः फिरोजाबाद कोर्ट ने 31 साल पुराने केस में सुनाई 9 लोगों को आजीवन कारावास
punjabkesari.in Wednesday, Jan 25, 2023 - 09:22 PM (IST)

फिरोजाबादः जनपद की विशेष एंटी डकैती कोर्ट ने 31 साल पुराने एक मामले में 9 आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। कोर्ट ने दोष सिद्ध होने पर आरोपियों पर जुर्माना भी लगाया है। सभी अभियुक्तों पर आरोप है कि उन्होंने एक ग्रामीण का अपहरण किया और विरोध करने पर अगवा ग्रामीण के पिता की तलवार से हत्या कर दी थी। उसकी बेटी और बेटे को भी घायल कर दिया था।
क्या है पूरा मामला?
फिरोजाबाद जनपद के जसराना थाना क्षेत्र के गांव नगला कल्लू निवासी तेज सिंह ने 3 जनवरी 1992 को थाना जसराना में एक एफआईआर दर्ज कराई थी। इसके मुताबिक रात में करीब 11:30 बजे अज्ञात बदमाशों ने उसके भतीजे भवूति सिंह पुत्र नेकराम की तलवार से हत्या कर दी थी। साथ ही भवूती सिंह के लड़के गंगा प्रसाद और बेटी मीना को गोली मारकर घायल कर दिया था। बदमाश भवूति सिंह के लड़के राजकुमार का अपहरण करके ले गए थे। इस संगीन मामले में केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने विवेचना शुरू की. 25 जनवरी 1992 को अगवा युवक राजकुमार बदमाशों के चंगुल से भागकर वापस आया था। पुलिस ने उसके बयान दर्ज किए थे।
25 जनवरी को ही पुलिस मुठभेड़ में कुछ अभियुक्त गिरफ्तार हुए थे, जो इसी केस संबंधित थे। मुठभेड़ में गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ के बाद जसराना थाना पुलिस ने अन्य बदमाशों को गिरफ्तार किया था। इनके नाम कुंवर पाल उर्फ पतरा पुत्र हरदयाल निवासी नगला बदीला, कमल सिंह उर्फ कमलेश पुत्र रूपराम निवासी मोहम्मदाबाद थाना जसराना, रमेश चंद्र पुत्र सोने लाल निवासी नासिरपुर थाना सकीट जिला एटा, विष्णु दयाल उर्फ लाला पुत्र जौहरी सिंह निवासी नाजिरपुर थाना सकीट जिला एटा, राजपाल उर्फ राजा राम पुत्र गंगाराम निवासी नाजिरपुर थाना सकीट जिला एटा, श्री चंद्र उर्फ पप्पू पुत्र रामसनेही लाल निवासी नाजिरपुर थाना सकीट जिला एटा, रामदत्त पुत्र जीवाराम निवासी नाजिरपुर थाना सकीट जिला एटा, अमर सिंह पुत्र नारायण सिंह निवासी मोहम्मदाबाद थाना जसराना जिला फिरोजाबाद, हुंडीलाल पुत्र तेजपाल निवासी नाजिरपुर थाना सकीट जिला एटा हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

बाइडन द्वारा व्हाइट हाउस में आयोजित स्वागत समारोह में भारतीय-अमेरिकी सांसद थानेदार हुए शामिल

चीन ने अफ्रीकी कर्ज का बचाव किया, अमेरिका को अपना कर्ज संभालने की नसीहत दी

अमेरिका में कार्टर के जमाने से बना हुआ है गोपनीय दस्तावेज रखने का मुद्दा

अमेरिकी राष्ट्रपति समझते हैं कि छंटनी का सीधा असर परिवारों पर पड़ सकता है: व्हाइट हाउस