उत्तराखंड में Omicron का पहला मामला आया सामने, स्कॉटलैंड से लौटी 23 वर्षीया महिला में हुई पुष्टि

punjabkesari.in Thursday, Dec 23, 2021 - 11:08 AM (IST)

 

देहरादूनः उत्तराखंड में कोरोना के नए स्वरूप ओमीक्रोन से संक्रमण का पहला मामला देहरादून में सामने आया है। उत्तराखंड की स्वास्थ्य महानिदेशक डॉक्टर तृप्ति बहुगुणा ने बताया कि हाल में स्कॉटलैंड से लौटी एक 23 वर्षीया महिला के नमूने की जांच में उसके ओमीक्रोन से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

स्वास्थ्य महानिदेशक ने बताया कि देहरादून के कांवली रोड निवासी महिला 8 दिसंबर को स्कॉटलैंड से दिल्ली लौटी थी, जहां हवाई अड्डे पर की गई उसकी आरटी-पीसीआर जांच निगेटिव आई थी। उसी दिन महिला शाम को कार से अपने माता-पिता के साथ देहरादून पहुंची, जिसके बाद 12 दिसंबर को दोबारा की गई जांच में उसके ओमीक्रोन से संक्रमित होने की पुष्टि हुई।

वहीं डॉक्टर बहुगुणा ने बताया कि महिला को गृह-पृथकवास में रखा गया है, जहां उसे मेडिकल किट उपलब्ध करवा दी गई है। उससे संबंधित प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करने को कहा गया है। जिला सर्विलांस इकाई द्वारा महिला की लगातार निगरानी की जा रही है। उसके माता-पिता के नमूने भी जांच और जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static