IRCTC को भूल जाइए! रेलवे ने लॉन्च किया नया RailOne ऐप – जानिए क्यों कहा जा रहा है इसे ''सुपर ऐप''
punjabkesari.in Wednesday, Jul 02, 2025 - 09:03 AM (IST)

UP Desk: भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए बीते मंगलवार को एक नया और बेहद उपयोगी ऐप RailOne लॉन्च किया है। इसे एक ‘सुपर ऐप’ कहा जा रहा है क्योंकि यह यात्रियों से जुड़ी लगभग सभी जरूरी सेवाएं एक ही जगह पर उपलब्ध कराएगा।
क्या-क्या कर सकेंगे इस नए ऐप में?
RailOne ऐप की मदद से यात्री अब ट्रेन टिकट बुक कर सकेंगे (रिजर्व और नॉन-रिजर्व), पीएनआर स्टेटस और ट्रेन की लोकेशन जान सकेंगे, कोच पोजीशन और प्लेटफॉर्म टिकट की जानकारी मिल सकेगी, रेल मदद, शिकायत और फीडबैक दर्ज कर सकेंगे।
एक ऐप, कई फायदे
अब तक यात्रियों को रेलवे की अलग-अलग सुविधाओं के लिए अलग-अलग ऐप डाउनलोड करने पड़ते थे जैसे – IRCTC, UTSonMobile, Rail Madad आदि। लेकिन अब इन सभी को जोड़कर एक ही ऐप बना दिया गया है। RailOne ऐप से अब यात्रियों को सिर्फ एक ही प्लेटफॉर्म पर पूरी जानकारी मिलेगी, जिससे मोबाइल में जगह भी बचेगी और इस्तेमाल भी आसान होगा।
लॉगिन भी हुआ आसान
अब पासवर्ड याद रखने की जरूरत नहीं। मौजूदा यूजर्स अपने RailConnect या UTSonMobile लॉगिन से ही इस ऐप में लॉगिन कर सकते हैं नए यूजर्स के लिए रजिस्ट्रेशन आसान है – बस मोबाइल नंबर और OTP से mPIN और बायोमेट्रिक लॉगिन का ऑप्शन भी मौजूद है।
R-वॉलेट की भी सुविधा
इस ऐप में रेलवे का ई-वॉलेट (R-Wallet) भी दिया गया है, जिससे आप टिकट बुकिंग में तेज पेमेंट कर सकते हैं। अब आपको हर बार कार्ड डिटेल या UPI डालने की जरूरत नहीं होगी।
कहां से करें डाउनलोड?
RailOne ऐप अभी Android Play Store और iOS App Store दोनों पर मुफ्त में उपलब्ध है। आप इसे अपने फोन में आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
क्यों लाया गया यह नया ऐप?
अब तक टिकट बुकिंग के लिए सबसे ज्यादा इस्तेमाल में लाया जाने वाला ऐप IRCTC ऐप था, लेकिन उसमें कई बार तकनीकी दिक्कतें आती थीं। यात्रियों को बार-बार ऐप बदलना पड़ता था। इन्हीं समस्याओं को हल करने के लिए रेलवे ने यह सुपर ऐप RailOne लॉन्च किया है।