कोयला घोटालाः झारखंड के पूर्व CM को आज सुनाई जाएगी सजा

punjabkesari.in Thursday, Dec 14, 2017 - 11:32 AM (IST)

रांचीः झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा को दिल्ली की विशेष सीबीआई कोर्ट ने बुधवार को दोषी घोषित कर दिया है। उनकी सजा गुरुवार को तय की जाएगी।

जानकारी के अनुसार, राज्य सरकार के मंत्री सरयू राय की कोयला घोटाले का खुलासा करने में महत्वपूर्ण भूमिका रही है। उनका कहना है कि मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए मधु कोड़ा को कई बार सतर्क किया गया लेकिन इसके बावजूद भी वह नहीं संभले। इसी कारण वह आज परेशानियों का सामना कर रहें हैं।

सरयू राय का कहना है कि मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए मधु कोड़ा को कानून का पालन करते हुए इस घोटाले में संलिप्त ना होकर इसके खिलाफ कार्रवाई करवानी चाहिए थी। 

बता दें कि यह मामला झारखंड के कोल ब्लॉक को गलत तरीके से कोलकाता की विनी आयरन एंड स्टील उद्योग लिमिटिड (VISUL) को देने से संबंधित है।