फर्जी पासपोर्ट मामले में पूर्व अंडरवर्ल्ड डॉन अबु सलेम को तीन साल की सजा

punjabkesari.in Tuesday, Sep 27, 2022 - 08:08 PM (IST)

लखनऊः सीबीआई की विशेष कोर्ट ने पूर्व अंडरवर्ल्ड डॉन अबु सलेम उर्फ अब्दुल कयूम अंसारी के खिलाफ बड़ा फैसला सुनाया है। कोर्ट ने फर्जी पासपोर्ट मामले में तीन साल की सजा सुनाई गई है। मंगलवार को यहां सीबीआई की विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट समृद्धि मिश्रा ने यह सजा सुनाई। फर्जी पासपोर्ट मामले में अबु सलेम के अलावा दूसरे दोषी परवेज आलम को भी सजा सुनाई गई है।

पत्रावली के अनुसार अबू सलेम उर्फ अब्दुल कयूम अंसारी ने वर्ष 1993 में अपने साथियों परवेज आलम व समीरा जुमानी के साथ मिलकर लखनऊ पासपोर्ट कार्यालय में अकील अहमद आजमी के नाम से पासपोर्ट के लिए आवेदन किया था। सलेम ने इस आवेदन के साथ फर्जी नाम व पते के कूटरचित दस्तावेज लगाए और पासपोर्ट प्राप्त किया। बाद में उसने इस पासपोर्ट का इस्तेमाल किया।

इस मामले की विवेचना के बाद सीबीआई ने चार्जशीट दाखिल की थी। इस पर संज्ञान लेने के बाद कोर्ट ने अबु सलेम पर 5 जून 2009 को आरोप तय किए थे। इसके बाद अभियोजन पक्ष ने गवाई दर्ज कराई और अब आरोपी का बयान दर्ज किया गया।

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static