वोट देते समय गायत्री प्रजापति के प्रकरण को याद रखेगी जनता: राज्यपाल

punjabkesari.in Monday, Feb 20, 2017 - 01:09 PM (IST)

इलाहाबाद (अनिल सैनी): यूपी के गर्वनर राम नाइक ने ऐलान किया है कि यूपी के मतदान में जिस मतदान केंद्र में सौ फीसदी मतदान होगा उसे राज्यपाल खुद राज भवन में बुलाकर सम्मानित करेंगे। यूपी में तीसरे चरण में बढ़ चढ़कर हो रहे मतदान पर उन्हें खुशी है और वह इसे लोकतंत्र के लिए एक अच्छा संकेत बता रहे हैं। राज्यपाल ने ये बातें इलाहाबाद में राजर्षि टंडन मुक्त विश्व विद्यालय के दीक्षांत समारोह के दौरान कही। 

वहीं पत्रकार वार्ता में राज्यपाल ने उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने यूपी के मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति के बारे में एक निर्णय दिया है। उनके खिलाफ मामला अब कोर्ट में चलेगा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के मतदाता ये सब देख रहे हैं। अब मतदाता के पास निर्णय देने का समय आया है। मतदाता तय करेंगे कि अपना वोट उन्हें किसे करना है। 

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने महिला से गैंगरेप मामले में गायत्री प्रजापति के खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश दिया था। उसके अगले ही दिन यूपी पुलिस ने प्रजापति के खिलाफ मामला दर्ज किया है।