''प्रजापति ने की नोटों की कालाबाजारी, दर्ज हो राजद्रोह का मुकदमा''

punjabkesari.in Friday, Nov 11, 2016 - 07:56 PM (IST)

लखनऊ: आम आदमी पार्टी (आप) ने उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति के खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज कर गिरफ्तार करने की मांग की है। पार्टी की प्रदेश इकाई के प्रवक्ता वैभव महेश्वरी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि खनन मंत्री के तौर पर अखिलेश मंत्रिमंडल से बर्खास्त किए गए प्रजापति छोटे नोट की बड़े नोटों से अदला-बदली कर परिवहन विभाग में कालेधन के कारोबार में मशगूल हैं।  

इस बारे में विस्तृत ब्योरा देते हुए उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग में हर रोज 10 करोड़ रूपया जमा होता है। राज्य सरकार के अधीन बसों का किराया 50 रूपए से लेकर 300 रूपए तक है जिसका पैसा छोटे नोटों की शक्ल में आईसी.आईसी.आई बैंक में जमा होता है। उन्होंने कहा कि हैरानी तब हुई जब कल बैंक खुलने पर परिवहन विभाग का पैसा केवल 500 और 1000 रूपये के नोटों की शक्ल में जमा किया गया। 

अपने दावे को पुख्ता करते हुये आप प्रवक्ता ने कहा कि हमें पुख्ता जानकारी मिली है कि मंत्री ने परिवहन विभाग के अधिकारियों पर दवाब डाला कि उनके कालेधन को बसों के किराये से मिलने वाले नोटों से बदल दिया जाए। महेश्वरी ने कहा कि मंत्री की हरकत के खिलाफ उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिये और उन्हें जेल में डालना चाहिये। इसके अलावा सरकार को अपने सभी राजकीय कोष की जांच करनी चाहिये क्योंकि अंदेशा है कि गायत्री प्रसाद प्रजापति जैसी हरकत सरकार के किसी और मंत्री अथवा अधिकारी ने की हो।  

UP Political News की अन्य खबरें पढ़ने के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें