''भारत जूस कॉर्नर'' पर थूककांड! माथे पर तिलक और हाथ में कलावा... लेकिन जब खुला राज तो उड़ गए होश
punjabkesari.in Sunday, Jul 13, 2025 - 07:03 AM (IST)

Ghaziabada News: गाजियाबाद के विजयनगर थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक जूस कॉर्नर पर काम करने वाले 3 युवकों पर जूस में थूकने और धार्मिक पहचान छिपाकर काम करने का आरोप लगा है। पुलिस ने इस मामले में 2 युवकों को हिरासत में लिया है और जांच जारी है।
क्या है पूरा मामला?
यह घटना सिद्धार्थ विहार क्षेत्र की है, जहां एक जूस की दुकान 'भारत जूस कॉर्नर' चल रही है। बुधवार को तीन दोस्त वहां जूस पीने पहुंचे। दुकान पर शहजाद, अनिल और अमन नाम के तीन युवक मौजूद थे। पीड़ितों का आरोप है कि उन्होंने जब जूस मंगवाया, तो जूस बनाते समय एक युवक अनिल ने जूस में थूक दिया। यह देखकर उन्होंने इसका वीडियो बना लिया और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
पहचान छिपाने का आरोप
जब पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा गया कि तीनों लड़कों ने माथे पर तिलक लगाया हुआ था और हाथों में कलावा बांधा हुआ था। इससे लोगों को लगा कि वे हिंदू हैं, लेकिन जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो पता चला कि तीनों युवक मुस्लिम समुदाय से हैं। इस पर लोगों ने आरोप लगाया कि युवकों ने जानबूझकर अपनी धार्मिक पहचान छिपाई थी, जिससे लोगों को भ्रमित किया जा सके।
विधायक ने की कड़ी कार्रवाई की मांग
जैसे ही यह मामला सामने आया, स्थानीय विधायक नंदकिशोर गुर्जर को इसकी जानकारी मिली। वह अपने समर्थकों के साथ डीसीपी सिटी धवल जायसवाल के कार्यालय पहुंचे और आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।
पुलिस की प्रतिक्रिया और जांच
गाजियाबाद पुलिस के अनुसार, 11 जुलाई 2025 को विजयनगर थाने में कुछ युवकों द्वारा शिकायत दी गई थी कि जल निगम चौकी क्षेत्र में एक जूस की दुकान पर साफ-सफाई के नियमों का उल्लंघन हो रहा है और जूस में गंदगी मिलाई जा रही है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 2 लोगों को हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू की। पुलिस का कहना है कि सभी पक्षों के बयान और सबूतों के आधार पर जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।