गोमती रिवर फ्रंट घोटाला: योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई, तत्कालीन मुख्य अभियंता समेत 3 सस्पेंड

punjabkesari.in Wednesday, Sep 20, 2017 - 04:35 PM (IST)

लखनऊ: लखनऊ गोमती रिवर फ्रंट घोटाले में उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। सरकार ने तत्कालीन मुख्य अभियंता शारदा सहायक काजिम अली समेत रिवर फ्रंट से जुड़े तीनों अभियंताओं को निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही लखनऊ के एक थाने में सिंचाई विभाग ने 9 लोगों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कराया है। 

इन अधिकारियों को किया गया सस्पेंड
1-काजि़म अली तत्कालीन मुख्य अभियंता शारदा सहायक।
2-कमलेश्वर सिंह अधिक्षण अभियंता सप्तम मंडल सिंचाई। 
3-सुरेंद्र कुमार अधिशासी अभियंता लखनऊ खंड शारदा नहर।  

बता दें कि ये सभी इंजीनियर गोमती रिवर फ्रंट घोटाले में जुड़े हुए हैं। इससे पहले इंजीनियर अनिल यादव को भी सस्पेंड किया जा चुका है। सरकार ने घोटाले की सीबीआई जांच की भी संस्तुति की है।