मोदी सरकार पर अखिलेश का तीखा कटाक्ष, कहा-‘अच्छे दिन’ के नाम पर हाथ में झाडू पकड़ा दिया

punjabkesari.in Tuesday, Jan 24, 2017 - 02:37 PM (IST)

सुलतानपुर: उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर से मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने चुनावी आगाज किया है। आज यहां आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा। अखिलेश ने कटाक्ष करते हुए कहा, ‘‘ केंद्र सरकार ने ‘अच्छे दिन’ के नाम पर लोगों के हाथों में झाडू पकड़ा दिया।’’ इतना ही नहीं योगा भी करा दिया और कुछ नहीं किया। साथ ही उन्होंने कहा कि समाजवादियों की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है। 

नोटबंदी से जा चुकी है कई लोगों की जान
अखिलेश ने नोटबंदी को लेकर भी केंद्र सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के इस काम से कई लोगों को जान से हाथ धोना पड़ा है। बैंक की लाईन में लगे कई लोगों की जान जा चुकी है। नोटबंदी से अगर किसी को सबसे ज्यादा तकलीफ हुई है तो वह जनता को हुई है। उन्होंने कहा कि किसी भी व्याक्ति का लेन देन काला होता है नोट नहीं। लेकिन केंद्र सरकार ने नोटबंदी करके आम जनता की हालात खराब कर दी। 

और क्या कहा मुख्यमंत्री ने-
-नेताजी का घोषणा पत्र लागू किया गया।
-घोषणा पत्र की तमाम बातें लागू की।
-केंद्र सरकार ने हाथ में झाडू पकड़ा दिया।
-जनता ने साईकिल को जिताने का मन बना लिया है।
-प्रदेश में हर जगह 108 एंबुलेंस पहुंची।
-सपा प्रत्याशी को जिताने के लिए लोगों ने की अपील।

UP Latest News की अन्य खबरें पढ़ने के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें