Good News: नोएडा में आइसोलेशन में रखे 3 लोग हुए स्वस्थ, अमेठी में युवक की जांच रिपोर्ट निगेटिव

punjabkesari.in Wednesday, Mar 25, 2020 - 02:08 PM (IST)

नोएडा/अमेठी: कोरोना महामारी के बीच अच्छी खबर सामने आई है। ग्रेटर नोएडा में आइसोलेशन में रखे गए 3 लोग स्वस्थ हो गए हैं। वहीं अमेठी में भी ईलाज के भर्ती युवक की जांच रिपोर्ट निगेटिव निकली है। बता दें कि इन लोगों को कोरोना संदिग्ध के चलते आइसोलेट किया गया था। 

ग्रेटर नोएडा के राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) में भर्ती किए गए तीन लोग स्वस्थ हो गए हैं। इन सभी को आइसोलेशन में रखा गया था। इन तीन लोगों में एक महिला भी शामिल है। बता दें जिम्स में अभी भी 10 लोग भर्ती हैं। 

3 दिन पहले जिला अस्पताल में कराया गया था भर्ती
वहीं अमेठी में तीन दिन पहले एक युवक को जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था। जांच के लिए उसका ब्लड सैम्पल केजीएमयू, लखनऊ भेजा गया था। उसकी जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है, जिसके बाद अमेठी जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली है। 


यूपी में अब तक 37 मरीज आए सामने
गौरतलब है कि कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में लॉक डाउन है। यूपी में अब तक 37 मरीज सामने आ चुके हैं। इनमें नोएडा में सबसे ज्यादा 11 लोग शामिल हैं। सरकार लगातार लोगों को घरों में रहने की अपील कर रही है और जरूरी सामान पहुंचाने की कोशिश कर रही है।  


 

Ajay kumar