दुर्घटनाग्रस्त एयर इण्डिया के बहादुर पायलटों को पूरा आदर-सम्मान दे सरकार: मायावती

punjabkesari.in Saturday, Aug 08, 2020 - 01:54 PM (IST)

कोझिकोड: केरल के कोझिकोड हवाईअड्डे पर एयर इंडिया का चार्टर्ड विमान शुक्रवार को देर शाम दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में दो पायलट समेत 18 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं। इस हादसे पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने दुख जताया है। साथ ही उन्होंने सरकार से दोनों पायलटों को पूरा आदर-सम्मान देनी की बात कही है।

ऐसे सपूतों की कुर्बानी को पूरा आदर-सम्मान जरूर दे- मायावती 
मायावती ने ट्वीट कर कहा, ‘केरल में कलरात दुर्घटनाग्रस्त एयर इण्डिया के पायलटों द्वारा अपनी जान देकर विमान में सवार 190 में से अधिकतर यात्रियों की जान बचाने के लिए उनकी बेमिसाल दक्षता, सूझबूझ व बहादुरी को सलाम। केन्द्र व राज्य सरकार से अपील है कि वे ऐसे सपूतों की कुर्बानी को पूरा आदर-सम्मान जरूर दे।’ PunjabKesari

इससे पहले मायावती ने दुर्घटना पर दुख जताकर पड़ाेसी राज्याें से मदद की मांग की थी। 

PunjabKesari

लैंड करते समय हुआ हादसा 
नागरिक उड्डयन मंत्रालय के एक बयान के अनुसार ये हादसा कल रात 7 बजकर 41 मिनट पर हुआ था। हादसे का कारण लैंड करते समय विमान रनवे से आगे निकल गया जिसके कारण यह घटना घटित हुई, बड़ी बात यह कि विमान में आग नहीं लगी है। मंत्रालय के मुताबिक  घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static