CAA वापस लेकर अर्थव्यवस्था की बदहाली पर ध्यान दे सरकार, वर्ना: मायावती

punjabkesari.in Thursday, Dec 19, 2019 - 12:40 PM (IST)

लखनऊ: बसपा सुप्रीमो मायावती ने एक बार फिर केंद्र सरकार को नागरिकता संसोधन कानून को वापस लेने की मांग की है। साथ ही कहा है कि सरकार सीएए को वापस लेकर अर्थव्यवस्था की बदहाली पर ध्यान दे वर्ना कांग्रेस की तरह परिणाम भुगतने को तैयार रहे। 

मायावती ने ट्वीट कर कहा, ‘देश व व्यापक जनहित में केन्द्र को चाहिए कि वह नए नागरिकता कानून को वापस लेकर अर्थव्यवस्था की बदहाली, बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी, रूपए की गिरती कीमत आदि की राष्ट्रीय समस्याओं को दूर करने पर ध्यान केन्द्रित करे वरना जनता इनका भी हाल सन 2014 के कांग्रेस जैसा ही करने में देर नहीं करेगी।’


गौरतलब है कि सीएए के खिलाफ देशभर में बड़े पैमाने पर विरोध हो रहा है। सभी विपक्षी पार्टियों ने भी इस कानून के खिलाफ प्रदर्शन किया है। इस कानून को हटाने के लिए वीरवार को बसपा सांसदों का प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रपति से भी मिला। यहां बसपा सांसदों ने न केवल इस कानून को हटाने की बात कही बल्कि जामिया यूनिवर्सिटी में छात्रों की पिटाई की जांच की भी मांग की। 

Ajay kumar