हड़ताल के बावजूद अवैध बूचडख़ानों पर कोई रियायत नहीं देगी सरकार: केशव

punjabkesari.in Monday, Mar 27, 2017 - 05:47 PM (IST)

इलाहाबाद(सैय्यद आकिब रजा): यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने कहा है कि भले ही सूबे में मीट व्यापारी आज हड़ताल पर हैं लेकिन सरकार अवैध बूचडख़ानों पर कोई रियायत नहीं देगी। इससे प्रभावित लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा करने पर सरकार विचार कर रही है लेकिन अवैध बूचडख़ाने बंद रहेंगे। 

मंदिरों और स्कूलों के आसपास नहीं रहेंगी शराब की दूकानें
मौर्या के मुताबिक  वैसे उनकी पार्टी के संकल्प पत्र में ऐसा कोई वायदा नहीं किया गया है लेकिन सरकार शराबबंदी को लेकर विचार कर रही है। इसे कई चरणों में लागू करने पर भी विचार कर रही है। केशव ने कहा है कि मंदिरों और स्कूलों के 500 मीटर की दूरी पर कोई शराब की दुकान नहीं होगी। 
                
पीडब्ल्यूडी में लागू होगी ई-टेंडरिंग व्यवस्था
केशव ने यूपी में पीडब्ल्यूडी में व्याप्त भ्रष्टाचार पर काबू करने के लिए पीडब्ल्यूडी में ई-टेंडरिंग व्यवस्था लागू करने की बात कही है। उनके मुताबिक यूपी में अवैध कब्जों के खिलाफ बड़ा अभियान सरकार शुरू करेगी।