उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने दिया इस्तीफा, यूपी चुनाव में अहम भूमिका संभव
punjabkesari.in Wednesday, Sep 08, 2021 - 12:53 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इस दौरान सक्रिय राजनीति में वासपी की चर्चा संभव है। बेबी रानी मौर्य 3 साल का कार्यकाल पूरा कर चुकी हैं।
राजभवन के एक अधिकारी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि राज्यपाल ने अपना इस्तीफा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को भेज दिया है। उन्होंने बताया कि राज्यपाल ने व्यक्तिगत कारणों के चलते इस्तीफा दिया है। बेबी रानी मौर्य ने 26 अगस्त, 2018 को उत्तराखंड के राज्यपाल पद की शपथ ली थी । उन्होंने तत्कालीन राज्यपाल केके पॉल की जगह ली थी।
वहीं इससे पहले वह आगरा की मेयर भी रही हैं। बता दें कि राज्यपाल के इस्तीफे के बाद उनके सक्रिय राजनीति में वासपी की चर्चा है। इतना ही नहीं बेबी रानी मौर्य की यूपी चुनाव में अहम भूमिका संभव है।