7 दिसंबर को राज्यपाल राम नाईक करेंगे नैमिषेय कार्यक्रम का शंखनाद

punjabkesari.in Monday, Dec 04, 2017 - 06:30 PM (IST)

सीतापुर(उत्तर प्रदेश): सीतापुर में 7 और 8 दिसंबर को नैमिषेय शंखनाद कार्यक्रम का आयोजन होेने जा रहा है। जिसमें राज्यपाल रामनाईक बतौर मुख्य अतिथि होंगे जोकि कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे और समापन 8 दिसंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे।

वहीं संस्कार भारती के संगठन मंत्री गिरीश चंद्र ने बताया कि इस कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी और अखिल भारतीय बौद्धिक प्रमुख स्वांत रंजन विशिष्ठ अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। यह कार्यक्रम भारतीय कला, दर्शन पर आधारित होगा।

जिसके तहत संगोष्ठी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। संस्कार भारती के संस्थापक सदस्य बाबा योगेन्द्र जी के सानिध्य में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम की तैयारियों के सिलसिले में सोमवार को सूचना एवं पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव अवनीश अवस्थी ने जिले के आलाधिकारियों के साथ नैमिषारण्य का दौरा किया और कार्यक्रम स्थल, हैलीपैड के प्रस्तावित स्थानों का जायज़ा भी लिया।