ग्रेटर नोएडा: OPPO मोबाइल कंपनी के 6 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, फैक्ट्री सील

punjabkesari.in Monday, May 18, 2020 - 01:48 PM (IST)

ग्रेटर नोएडा: जिले में कोरोना संक्रमण का मामला रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। सोमवार को चीनी स्मार्टफोन कंपनी ओप्पो  के फैक्ट्री में 6 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। स्वास्थ्य विभाग और पुलिस प्रशासन को जैसे ही केस की जानकारी हुई हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे जिला प्रशासन ने फैक्ट्री को सील कर दिया है। बता दें कि कंपनी ने उत्तर प्रदेश सरकार की अनुमति मिलने के बाद करीब 30 फीसदी कर्मचारियों के साथ शुक्रवार को परिचालन फिर से शुरू किया था। 
PunjabKesari
जबतक सभी 3000 कर्मचारियों की जांच पूरी नहीं होती, फैक्टरी में काम बंद रहेगा: ओप्पो
ओप्पो कंपनी ने अपने सभी कर्मचारियों को अगले आदेश तक घरों में रहने की सलाह दी है। ओप्पो ने रविवार देर रात एक बयान में कहा, ''अपने सभी कर्मचारियों और नागरिकों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए हमने ग्रेटर नोएडा स्थित विनिर्माण संयंत्र में सभी तरह का परिचालन रोक दिया है और 3,000 से अधिक कर्मचारियों के लिए कोविड-19 जांच शुरू की है, जिसके परिणाम की प्रतीक्षा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static