Maharajganj News: बारात से पहले दुल्हन के घर पहुंची दूल्हे की भाभी, बोली- ''वो मेरा है, मैं उसे किसी और का नहीं होने दूंगी''
punjabkesari.in Friday, Dec 06, 2024 - 12:37 PM (IST)
Maharajganj News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां, एक दूल्हे की भाभी ने बारात आने से पहले दुल्हन के घर पुलिस लेकर पहुंचकर शादी रोक दी। यह घटनाक्रम जिले के नौतनवा कस्बे का है, जहां दूल्हे की भाभी दुल्हन के घर पहुंची और कहा कि "वो मेरा है, मैं उसे किसी और का नहीं होने दूंगी।" दुल्हन के परिवार के लोग इस अप्रत्याशित घटना से हैरान रह गए।
जानिए, क्या है पूरा मामला?
मिली जानकारी के अनुसार, गोरखपुर के शाहपुर से बारात 4 दिसंबर को महराजगंज के नौतनवा क्षेत्र में आने वाली थी, और दोनों परिवारों में शादी की तैयारियां पूरी हो चुकी थीं। लेकिन बारात के पहुंचने से पहले ही दूल्हे की भाभी अपने साथ पुलिस लेकर दुल्हन के घर पहुंची और शादी के खिलाफ विरोध जताया। दूल्हे की भाभी ने दुल्हन से कहा कि "वह मेरा पति है, और मैं उसे किसी और से शादी नहीं करने दूंगी, अगर तुमने शादी की तो नतीजे अच्छे नहीं होंगे।" यह सुनकर दुल्हन के परिवार में हड़कंप मच गया। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दूल्हे की भाभी की शिकायत के आधार पर शादी रोक दी।
जानिए, क्या कहना है पुलिस का?
पुलिस के मुताबिक, दूल्हा पहले से शादीशुदा था और गोरखपुर के शाहपुर में उस पर डीपी एक्ट का मामला भी चल रहा था। इस वजह से गोरखपुर पुलिस ने शादी को रोकने के लिए कदम उठाया। नौतनवा थाने के थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि शाहपुर पुलिस ने इस मामले में दस्तावेज दिखाए, जिनमें दूल्हे की शादीशुदा स्थिति और केस का विवरण था। इसके बाद, शादी की सारी तैयारियां अधूरी रह गईं और पूरे परिवार का माहौल गंभीर हो गया। फिलहाल, दूल्हे की भाभी ने नौतनवा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है और मामले की जांच जारी है।