GST देश के आर्थिक सुधारों के लिये हितकारी कदम: योगी

punjabkesari.in Monday, May 15, 2017 - 06:41 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज कहा कि जीएसटी केवल व्यापारियों नहीं बल्कि पूरे देश के लिए आर्थिक सुधारों की दिशा में ‘हितकारी’ कदम है। 

योगी ने यहां विधायकों के लिए आयोजित कार्यशाला में कहा, ‘‘जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) केवल व्यापारियों के लिये नहीं बल्कि पूरे देश के लिये आर्थिक सुधारों की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। ‘वन नेशन वन टैक्स’ पूरे देश और प्रदेश के हित में है। अब जीएसटी पारित करने की जिम्मेदारी विधानसभा की है।’’ 

जीएसटी पर कार्यशाला विधायकों के लिए हुई, जिसमें उन्हें इस महत्वपूर्ण कानून को लेकर जानकारी दी गयी। योगी ने कहा कि राजनीति में वैचारिक भेदभाव हो सकते हैं लेकिन देश के विकास में सभी दलों की सहमति स्वागत योग्य है। उन्होंने कहा कि जीएसटी को पूरे देश में व्यापक समर्थन मिल रहा है और आठ राज्यों में यह पारित हो चुका है। अब जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश की है और इस विधानसभा सत्र में यह यहां भी पारित हो जाए।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार एक जुलाई से जीएसटी लागू करने का इरादा कर रही है।