रूझानों में गुजरात-हिमाचल में BJP को बढ़त, यूपी के 2 जिलों में जश्न का माहौल

punjabkesari.in Monday, Dec 18, 2017 - 12:11 PM (IST)

वाराणसी/इलाहाबादः गुजरात और हिमाचल चुनाव के रूझानों में बीजेपी की बढ़त को देखते हुए कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है। वहीं, कार्यकर्ता 2 राज्यों में जीत के लिए हवन कर रहे हैं। वाराणसी पीएम मोदी की संसदीय क्षेत्र है। यूपी निकाय चुनावों में भाजपा ने यहां से जीत दर्ज की है।

मोदी-योगी और शाह को मिल रही बधाई
वहीं इलाहाबाद में भी बीजेपी की बढ़त पर कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है। इससे पहले एक्जिट पोपल में बीजेपी को बढ़त मिलने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जश्न मानाया था। जश्न मना रहे कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी यूपी के सीएम आदित्यनाथ योगी और पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह को जीत के लिए बधाई भी दी थी।

आपको बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे सोमवार को आ रहे हैं। रुझानों में बीजेपी आगे चल रही है। ये चुनाव बीजेपी के नरेंद्र मोदी, अमित शाह और कांग्रेस के राहुल गांधी के लिए बेहद अहम है। बीजेपी ने 150 से अधिक सीटें जीतने का टारगेट रखा है। वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी 22 साल बाद राज्य में कांग्रेस की वापसी की उम्मीद कर रहे हैं।