'हनुमान जी सुप्रीम कोर्ट पर पूरी नज़र रख रहे हैं इसलिए मंदिर के पक्ष में ही आएगा फैसला'

punjabkesari.in Tuesday, Dec 05, 2017 - 12:56 PM (IST)

फैजाबाद(अभिषेक सावंत)-अयोध्या राम मंदिर विवाद पर सुनवाई सुप्रीम काेर्ट द्वारा मंगलवार यानि आज से शुरू की जा रही है। काेर्ट का फैसला मंदिर के पक्ष में आये इसके लिए अखाडा परिषद् के अध्यक्ष स्वामी नरेंद्र गिरी ने आज संगम स्थित बड़े हनुमान मंदिर में सुन्दर काण्ड का पाठ कराया। 

इस दौरान नरेंद्र गिरी के साथ साधु संतों और मंदिर के बटुकों ने हनुमान चालीसा का पाठ किया और सुप्रीम कोर्ट से मंदिर निर्माण के पक्ष में फैसला हो इसकी कामना की।

मंदिर में विशेष आरती और शंखनाद करके रामलला में भव्य मंदिर निर्माण में आने वाली बाधा को दूर करने के लिए हनुमान जी से प्राथना भी की गयी। अखाडा परिषद् के अध्यक्ष स्वामी नरेंद्र गिरी का कहना है कि हनुमान जी सुप्रीम कोर्ट पर पूरी नज़र रख रहे हैं इसलिए कोर्ट से राम मंदिर के पक्ष में ही फैसला आएगा।