Hathras Road Accident: भीषण सड़क हादसे में 15 लोगों की दर्दनाक मौत, सीएम योगी ने घटना पर जताया दुख

punjabkesari.in Friday, Sep 06, 2024 - 08:52 PM (IST)

हाथरस: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के चंदपा कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार देर शाम बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में 15 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि 16 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। मिली जानकारी के मुताबिक रोडवेज बस और मैक्स गाड़ी की बीच हुइ है। मैक्स लोडर टेंपो में करीब 30 से 32 लोग सवार थे। जिसमें से सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहा से चार गंभीर घायल लोगों को नाजुक हालत में अलीगढ़ मेडिकल रेफर किया गया है। हादसे की सूचना के बाद जिले के डीएम और एसपी सहित सभी आल्अधिकारी घटनास्थल और जिला अस्पताल पहुंच गए।

PunjabKesari
घटना पर अलाअधिकारी मौके पर पहुंचे
सूचना पर पहुंची पुलिस ने राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया है। पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल, जिलाधिकारी आशीष कुमार, सीओ हिमांशु माथुर पुलिस फोर्स के साथ मौके पर मौजूद हैं घायलों को जिला अस्पताल भेजा जा रहा है। वही इस हादसे में मरने वालो में 4 बच्चे 4 महिलाएं और 7 पुरुष शामिल है। हादसे में मरने वालो के नाम इस तरह है,1 इरशाद पुत्र वेदरिया खान,2 मुन्ना खान पुत्र मोशिन अली,3 मुस्कान पुत्री नूर मोहम्मद 4 टल्ली पुत्र चुन्ना 5 तबासुम पुत्री टल्ली 6 नजमा पुत्री आबिद 7 भोला पुत्र नूर मोहम्मद 8 खुशबू पुत्री हाशिम,9 जमील पुत्र गनी मोहम्मद 10 छोटे पुत्र बेदरिया खान 11 अयान पुत्र हासिम 12 सूफियान पुत्री हमीद 13 अलफेज पुत्र शानू 14 शोएब पुत्र हमीद 15 इशरत शामिल है। सभी लोग भोज में शामिल होने आए थे।

PunjabKesari

मैक्स लोडर गाड़ी में सवार  थे 30 से 32 लोग
आपको बता दें कि पूरा मामला कोतवाली चंदपा क्षेत्र में आगरा अलीगढ़ नेशनल हाइवे पर गांव मितई के पास का है।जहा आज देर शाम रोडवेज बस और मैक्स लोडर टेंपो गाड़ी में आमने सामने की भीषण भिड़ंत हो गई।इस हादसे में मैक्स लोडर गाड़ी में सवार  30 से 32 लोगो में से 15 लोगो की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई और करीब 16 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। 

सीएम योगी ने घटना पर जताया दुख 
वहीं मुख्यमंत्री ने हाथरस में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की है। अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए है। मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static