दिल्ली के हर घर में कराया जाए हवन, दूर हो जाएगा प्रदूषण: साध्वी प्राची

punjabkesari.in Thursday, Nov 16, 2017 - 02:31 PM (IST)

बागपत(विवेक कौशिक):  विश्व हिंदू परिषद की नेत्री साध्वी प्राची ने प्रदूषण को लेकर अजीबोगरीब बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि दिल्ली में केजरीवाल सरकार द्वारा ऑड इ वन का फार्मूला लागू करने से प्रदूषण खत्म नहीं होगा। हां, अगर दिल्ली के हर घर में हवन करवाया जाए तो प्रदूषण दूर हो जाएगा। 

साथ ही उन्होंने कहा कि हवन प्रदूषण को दूर करता है, ये करना जरूरी है। प्राचीन काल में कहां प्रदूषण था। अब लगातार बढ़ता ही जा रहा है। हमारी लाइफ स्टाइल बदल गई है जिसकी वजह से प्रदूषण भी बढ़ गया है। 

वहीं राम मंदिर के सवाल पर साध्वी प्राची ने कहा कि राम मंदिर हमारी आस्था का प्रतीक है। राम मंदिर हमारा था, हमारा है और हमारा ही रहेगा। इसे दुनिया की कोई ताकत हमसे छीन नहीं सकती है। 

राम मंदिर क्यों नहीं बन पा रहा है के सवाल पर कहा कि 2018 में बनने जा रहा है। पत्थर तराशे जा रहे हैं। इसे सिर्फ भव्यता प्रदान करना है। इसे बनने से कोई रोक नहीं पाएगा।