लोगों को परेशानी में डालकर जापान भाग गए मोदी: अजय राय

punjabkesari.in Saturday, Nov 12, 2016 - 09:05 PM (IST)

वाराणसी(केएन शुक्ला): कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कल उस वक्त लोगों को चौंका दिया जब वह संसद मार्ग स्थित भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की शाखा में पहुंचे और आम लोगों की तरह कतार में खड़े होकर 500 और 1000 रुपये के अपने पुराने नोट बदलवाए। अब उन्हीं के नक्शे कदम पर वाराणसी के पिंडारा सीट से कांग्रेस विधायक अजय राय चल पड़े हैं। अजय राय भी हथुआ मार्किट के यूनियन बैंक की शाखा में अपने कार्यकर्ताओं संग लाइन लगाकर 500-1000 के नोट बदलने के लिए पहुंचे।



इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार के फैसले पर अपनी नाराजगी जाहिर की। अजय राय ने कहा कि मोदी सरकार ने बिना किसी व्यवस्था के नोट बन्द कर दी जिससे आम जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। सरकार लोगों की समस्या कम करने की बजाय समस्या को और बढ़ाने का काम कर रही है। प्रधानमंत्री को इस वक्त देश व काशी की जनता के साथ खड़ा होना चाहिए। लेकिन वे लोगों को समस्या में डालकर जापान भाग गए हैं।  

UP Political News की अन्य खबरें पढ़ने के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें